पानी

मैं हूं पानी जीवनदानी

मेरी है अनमोल कहानी,

यदि ना होता मैं जग में तो, कैसे जीवित रहते प्राणी।

सागर ने नदियों से पाया, नहरों से गांव तक आया,

भेद भाव नहीं कभी किसीसे, रामलाल हो या रहमानी।

मैं हूं पानी जीवनदानी।

हिमगिरि के शिखरों से बहता

ताल,  पोखर, झरना भरता, विरहरन में करता मनमानी। 

मैं हूं पानी जीवनदानी।।


Discover more from ZorbaBooks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.