तुम्हें छूना
तुम्हें छूना
जैसे उबलते दूध पर
हल्की फूंक
जैसे कल्ले फोड़े
कोई ठूंठ
जैसे अनंत सिहरन को
मिले न्योता
जैसे रोशनदान पर
ख़्वाबों का
खोता।
तुम्हें छूना
जैसे उबलते दूध पर
हल्की फूंक
जैसे कल्ले फोड़े
कोई ठूंठ
जैसे अनंत सिहरन को
मिले न्योता
जैसे रोशनदान पर
ख़्वाबों का
खोता।