मै तेरे गांव से गुजरना चाहता हूं

हर दिन मै किसी सिलसिले में तेरे गांव से गुजरा चाहता हूं।
मै तुम्हारे गांव के वातावरण में छिपे तुम्हारे पलो को महसूस करना चाहता हूं।
मेरा तुम्हारे गांव से गुजरना और तुम्हारा अपने घर के पर्दों के पीछे से देखना  बार बार देखना चाहता हूं।
तेरे इन पलो के एहसासों को असल जिंदगी में उतरना चाहता हूं।
हां हर दिन मै किसी सिलसिले में तेरे गांव से गुजरना चाहता हूं।

 

Comments are closed.

Aditya yadav