काश हम पहले मानव बन पाते 

अंतर्राष्ट्रीय बनने से पहले 
काश पहले  हम अपने अपनों  को तो  समझ पाते 
काश हम पहले मानव बन पाते 

आतुरता इतनी है सारे ब्रह्माण्ड को जानने की 
मानो बालक  का बाल हठ 
अंतर  मात्र इतना वै 
वो हठ  शुद्ध ,पवित्र  और स्नेह से ओतप्रोत 
और ये हठ  दम्भ , अहंकार और अभिमान से लिप्त 

जिज्ञासा जग जानने की इतनी 
अरे नादान कभी अपने ह्रदय में भी खोज करो 
शायद जो भावना , संवेदना  गूगल सर्च में न पा  सके 
वो पास बैठे किसी निर्धन की आस बनकर पा सको 

 महामानव तो तन बनोगे 
जब  सच्चे मानव बन पाओगे 

Comments are closed.

Anita sharms