जिंदगी प्यारी लगती है

हंसने से जिंदगी प्यारी लगती है,

खुशी का आशियाना अच्छा लगता है,

कहते है उदासी कुछ पल की है,

इसमें हिम्मत रखना हमारे हाथ में है।

हिम्मत से जंग लड़ी जा सकती है,

खुशी से हर रास्ता बनाया जा सकता है,

उदासी का पल्लू पकड़कर सिर्फ रो सकते है,

ऐसे ही खुशी का पल्लू पकड़कर हस सकते है।

ना डर हालात से इस पल में,

जीवन को बना खुशनुमा हर पल,

जीवन में जिंदगी को खुशी का मोका दे,

पल ही पल में खुद को मायूस न कर।

Leave a Reply