वक्त का पहिया

वक्त का पहिया रुकता नही है,

कहता है हर पल समझ लो मुझे,

चला गया तो देख नही पाओगे ,

फिर उदासी के जाल में रह जाओगे।

जीवन में उदासी को याद ना कर,

जो जा चुका है आयेगा भी नही,

आज है उसपर ध्यान देना है हमे,

आज से बेहतर कल बनाना है।

वक्त के पास जाने के लिए शक्ति है,

हम वक्त से सीखकर आगे चलते है,

जीवन की हर मुश्किल लड़ाई को लड़ते है,

खुशी को जीवन में रखते है हर पल।

Leave a Reply