सपने सुकून के
प्रभु के सपने सबसे प्यारे और सच्चे,
जीवन में सुकून देते है हमेशा,
हर सपने में प्रभु के नाम बस जाता ,
जीवन हमारा सफल बनता जानता।
खुशी से सपनो को पूरा करते ,
प्रभु के नाम सब कर देते,
अपनी मेहनत को जागृत रखते,
जीतने की आशा रखते हमेशा।
अनमोल सपना प्रभु के साथ जुड़ा,
प्रभु से ही सब मिलता रहा हर पल,
प्रभु से ही मेहनत करने की ताकत बनती,
जीत हासिल करने की खुशी मिलती