मुक्ति

तट पे बैठ , मैं प्रशन भव से कर रही,

हूँ भीड़ में परंतु , क्यों संवाद स्वयं से कर रही |

क्यों संसार के विलास मेरी दृष्टि में अखर रहें, 

नित जीवन के संघर्ष, क्यों बोझ से ना लग रहे |

क्यों फल की चिंता छोड़ कर्म में ये मन रम रहे,

कहो भव, क्या ये पग मुक्ति की ओर बढ़ रहे |


Discover more from ZorbaBooks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

CHETNA KISHORE