पापा के सपने
मैं पापा के आंखो में प्यार देखना चाहता हूं
मैं पापा के सपनो को पूरा करना चाहता हूं
मैं जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा
उनकी हौसला से उड़ान भरना चाहता हूं
पिता जैसे दोस्त की हरदम सहारा चाहिए
फिर रैकेट जितना ऊंचा उड़ना चाहता हूं
विरासत में मिली मुझे जमीनों की सिवा सिर्फ संस्कार
अपनी मेहनत से दुनिया में चमकना चाहता हूं
कुछ भी हो दुनिया में एक तरफा
पिता का प्यार भरपूर पाना चाहता हूं
दुनिया इंजीनियर ए शायर, कलम का दीवाना कहता है
मैं पिता का गौरव, सर का ताज बनना चाहता हूं