गुले इश्क
उसका मुझे पता नही
पर मैंने उसे प्यार किया
उसने कभी कुछ कहा नही
ना मैंने कभी इजहार किया।
एक तरफ उसकी बारात आ रही थी
उधर उठने वाला था मेरे अरमानो का जनाजा
एक तरफ खुशी दूसरी ओर गम ही गम था
कैसे किया ऐसे मंजर का दीदार।
उसने मुझे अपनी झील सी आँखों मे
उतरने देने से कभी नही इंकार किया
फिर भी नही कह सकता
की उसने मुझे प्यार किया।
इश्क मेरे लिए इबादत है
मैंने इश्क पर ऐतबार किया
अब थक गई है आँखे मेरी
जन्म 2 उसका इंतजार किया