Khud Ki Khushi
काश! कभी खुद के लिए भी जी पाते हम |
काश ! कभी खुद को भी खुशी दे पाते हम||
काश हमने भी कभी आइने मे देख खुदको निहारा होता ,
काश हमने भी कभी अपनी खुबसूरती से खुदको सवारा होता,
काश हमने भी कभी खुदको मोती की तरह तराशा होता,
काश हमने भी कभी खुदकी परवाह की होती,
काश हमने भी कभी चुडियो की खनखनाहट सुनी होती,
काश हमने भी कभी पायलो की झनकार बजाई होती,
काश हमने भी कभी मेहदी के रंग को गहराया होता,
काश हमने भी कभी खुद पर ध्यान दिया होता,
काश! कभी ………………………2