करोना अच्छा हुआ तुम आए

करोना अच्छा हुआ तुम आए, हम इंसानों को कुछ सबक सिखाएं। टेंपल, चर्च, मॉस्क और गुरुद्वारा सब बंद कराएं, ताकि इंसान भगवान को अपने अंदर खोज पाए।

शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, मार्केट सब बंद कराएं ताकि इंसान घर में ही खुशियां ढूंढ पाए।

लॉकडाउन, धारा 144 पूरे देश में लगवाई तभी इंसान को इस पृथ्वी की इंपॉर्टेंट समझ में आई।

सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश, सेनीटाइजर, मास्क पहनना है तुम हो लाए ताकि इंसान को स्वच्छता का महत्व समझ में आए।

करोना अच्छा हुआ तुम आए।।

Comments are closed.

Juhi Bansal