कभी प्यार नहीं होगा।
अगर कोई अपना इस तरह से रूठ जाएगा,
फिर ये दिल तो टुकड़ों में टूट जाएगा ।
कभी तो याद कर लिया करो वो वादा,
जिसमें था कभी न साथ छोड़ने का इरादा।
अगर मुझसे दूर रहके ही जीना है तो नहीं कोई बात,
लेकिन मुझे लौटा दो मेरे वो हसीन दिन और रात।
मैं तो तेरी यादों के साये में जिंदगी जी लूँगा,
जो दिया है दर्द गमों का मैं वो भी पी लूँगा।
मगर करो ये वादा कि अब किसी से प्यार नहीं होगा,
मेरे जाने के बाद किसी और से इस दिल का इजहार न होगा।