सब कुछ उल्टा पुल्टा है

सब कुछ उल्टा पुल्टा है

माँ कहती खेलो कूदो मज़े करो

बच्चे कहते पढ़ाई करो

पापा कहते सारा दिन आराम करो

सब कुछ उल्टा पुल्टा है

बड़े छूते बच्चों के पैर

बच्चे देते आशीर्वाद

बच्चे कहते लिखो संवाद

बड़े कहते समय बर्बाद

सब कुछ उल्टा पुल्टा है

दादी कहती सारा दिन टीवी देखो

बच्चे कहते यह बेकार आदत आप भी फेंको

सारा दिन एड ही उल्टा पुल्टा जाता है

फिर सारा दिन कोई ना कोई ज्ञान पाता है

इधर देखो उधर देखो

सब कुछ उल्टा पुल्टा है

Leave a Reply

Myra Upadhyaya