इश्क़ की रिवायत

मोहोबत करने के लिए मोहोबत पाना जरूरी थोड़ी है,

दिल हारने के लिए किस्मत को हराना जरूरी थोड़ी है,

प्यार तो वो तारे भी उस चाँद से करते हैं,

जो उसकी रोशनी में दिखता है पर उसे मिल नहीं सकता,

प्यार तो वो फूल भी उस डाल से करता है

जो जानता है कि कोई माली उसे तोड़ ले जाएगा

प्यार तो आसमां भी उस समन्दर से करता है

जो उस रंग का होकर भी उसमें समा न पाएगा

तो क्या हुआ जो हमारी कहानी अधूरी है

हम तो तुम्हारी जिंदगी की किताब के पन्ने बनके भी पूरे है


Discover more from ZorbaBooks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Nainsy Shrivastava
Uttar Pradesh