अब तो जागो – भारत पुकार रहा है - ZorbaBooks

अब तो जागो – भारत पुकार रहा है

कब तक सोते रहोगे? अब उठना पड़ेगा,

देश के लिए हम सबको एक होकर लड़ना पड़ेगा।

“भारतीय” — यही हमारी पहचान है,

“भारत” ही हमारी असली शान है।

तिरंगा — ये हम सबकी जान है,

भारत का सम्मान, हम सबका सम्मान है।

वचन दिया है हमने भारत माता को,

कि तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे,

जिन वीरों ने देश के लिए जान दी,

उनके विचारों को कभी मरने नहीं देंगे।

हम सब एक होके भारत के लिए लड़ेंगे,

चाहे कुछ भी हो जाए — धर्मों में नहीं बटेंगे।


Discover more from ZorbaBooks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Neel Mukadam