MyPatriotic Awaaz – भारत देश महान
मेरी मिट्टी में था पैदा हुआ रणजीतसिंह,
मुग़लों का अन्याय देखकर दिमाग उसका घूमा था,
खून से लतपत, माटी को उसने चूमा था|
कहा छत्रपति शिवाजी महाराज ने काटूँगा राष्ट्रपे उठनेवाला हर सर,
धर्म की रक्षा के लिए लड़ते वक्त मौत की न होगी फिकर।
लेकिन आज ग़म होता है, की हम इन वीरों को भूल गए,
देश को तोड़ा हमने, जिस देश की अखंडता के लिए ये वीर फाँसी पे झूल गए|
इस भूमि में हैं संत, राष्ट्रभक्त, और योगी,
जो बढ़ते रहते हैं अपने आदर्शों की ऊँचाइयों में।
यहाँ स्वामी विवेकानंद जैसे संत महात्मा रहते थे,
भारत माँ पर होनेवाला अन्याय कभी न सहते थे।
हमारे वीरों की शौर्यगाथा अद्वितीय है,
जब चमकते हैं तिरंगे के रंग, दिल में होता है गर्व विशेष।
स्वतंत्रता के दीपों से रोशन है यह भूमि,
जिसपर है बहुत नाज हमें, हर आतंकवादी की हार हमारी जीत।
जिसके लिए देते हजारों जवान जान,
जिनके कर्मों से है वीरता की पहचान|
इस धरा पर जिनका चमकता है इतिहास,
महान मेरा देश, भारत देश महान।
जय भारत।
Discover more from ZorbaBooks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.