नए सिरे से शुरू करें
अधूरे ख्वाबों को पूरा करें,
चलो नए सिरे से शुरू करें।
हताश मन में जोश भरे,
चलो नए सिरे से शुरू करें।
भुला कर सारी असफलताओं को,
सफलता की और बढ़े,
चलो नए सिरे से शुरू करें।
रिश्तों में गलतफहमियों को स्पष्ट करें,
चलो नए सिरे से शुरू करें।
कुछ से मांग कर माफी,
कुछ को माफ करें,
चलो नए सिरे से शुरू करें…….