बेटियाँ
पापा की प्यारी,
सबकी लाडली होती है बेटियाँ
ईश्वर का प्यारा तोहफा है बेटियाँ ।
घर की शान,
माता- पिता का अभिमान होती है बेटियाँ ।
घर की खुशियाँ,
को भी बनाए रखती हैं बेटियाँ ।
घर की लक्ष्मी होती है बेटियाँ।
माँ की ममता की छाया होती है बेटियाँ ।
फिर भी बेटियों को पराया,
धन माना जाता है ।
जबकि उनके तो दो – दो घर होते हैं।
दोनों घर की इज्जत,
बनाए रखती है बेटियाँ ।
इतने सारे रिश्ते निभाती एक साथ है बेटियाँ ।
Discover more from ZorbaBooks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.