मेरे जीवन साथी

हे सखा,

धैर्य, प्रेरणा के स्रोत अविरल
दुष्कर पथ बना देते सरल
परीक्षा नियति ले कोई प्रबल
तितिक्षा ,संवेदना से पूर्ण संबल।।

हे मार्गदर्शक

सफलता के हुए तुम निमित्त
कर्म पथ पर किया अग्रसरित
विवेक, विद्वता निर्णयों में निहित
स्वप्न हुए यथार्थ में परिवर्तित। ।

हे प्रियवर

शान्त , सौम्य , स्नेही व्यक्तित्व
प्रत्येक पल में हो समाहित
प्रणय पथ के अप्रतिम मीत
ह्रदय , प्राण का तुम्ही से अस्तित्व। ।

Comments are closed.

Nidhi Mathur