यूँ ही तो नही होता
ये जो दर्द उठता है ना दिल में,
ये यूँ ही तो नही होता,
कोई तो कारण होगा,
तुम बताओ शायद तुम्हे पता होगा,
तुम्ही ने तो दिया था तोहफे में,
तुम्हे याद नही होगा,
याद होगा भी कैसे,
ना जाने मेरे जैसे कितनो को दिया होगा,
पर मुझे याद है, बहुत संभाल कर रखा है,
हर धड़कन के साथ महसूस होता है,
हर रोज़ तड़प कर जीते हैं,
तुमने कहाँ ये सब सोचा होगा,
ये जो दर्द उठता है ना दिल में,
ये यूँ ही तो नही होता।