अधूरा प्यार
मैन तो सिर्फ तुमसे प्यार किया,
जितना भी किया सच्चा किया।
पर तुमने तो इसे अधूरा किया,
जितना भी किया झूठा किया।
मैंने तो अपना दिल से किया,
पर तुमने तो सिर्फ दिखावा किया।
मैंने तो सिर्फ तुमसे प्यार किया,
मैंने तो आशिकी समझ किया।
पर तुमने तो इसे बेवफाई किया,
वाह ऐसे प्यार को क्यों किया।
जो सिर्फ एक बाजारू किया,
प्यार न था तो दिखवा किया ।
इश्क़ से अच्छा तो रुसवाई किया,
अधूरा ही सही मैंने सच्चा किया।
जितना भी था दिल से किया,
अधूरा ही सही पर प्यार किया।
सिर्फ तुमसे से ही प्यार किया