घर में ही रहना, कोरोना से लड़ना।

देश का पहरेदार कर रहा आग्रह बारंबार बस घर में ही रहकर तोड़ना होगा कोरोना का प्रहार। देश के हर एक नागरिक से यही पुकार जागरूक रहकर निभाना अपना किरदार। जब हर एक जन जुड़ेगा ,थोड़ा सब्र, थोड़ा मजबूत बनेगा तभी तो कोरोना से मुक्त भारत बनेगा। हमको साथ मिलकर लड़ना होगा इस कड़ी को मिलकर तोड़ना होगा। मुश्किल की घड़ी है मन में विश्वास कि "हम होंगे कामयाब" के साथ आगे बढ़ना होगा। घर में रहकर ही कोरोना के प्रहार को तोड़ना होगा।

Comments are closed.

Poonam Sharma