नैना

कुछ बातें दिल की

यूँ नैना ही कह जाते।

कुछ राज रहे दिल में

खुद के दिल में चुभते जाते।

कुछ बातें रहती आती जाती

कुछ दिल में घर कर जाती।

कुछ यूँ ही दिल में बैठी रह

अपनों को बेघर कर जाती।

कुछ सपने रखे सजोंकर हमनें

तिनका तिनका तोड़ा तुमनें।

कुछ बची रहीं जो यादों में

नैना के आँसूं संग धुल जाती।

कुछ बातें दिल की

यूँ ही नैना कह जाते।

Leave a Reply

Praveen Kumar Mishra