तैयार हूँ
तैयार हूं तेरे इश्क में मैं फिर से टूटने के लिए,
तु इस बार भी ये वहम बनाए रखना कि तु बस मेरा ही है।
ये जानते हुए कि तु मुझे फिर छोड जाएगा,
मैं खुश रहुंगी ठीक उसी तरह
जैसे मुझे कुछ पता ही नहीं है।
मैं अनजान हो जाऊंगीं तेरे वादों से जो कभी टूटने वाले नहीं थे,
लेकिन तु फिर भी नये वादे करना ओर भूल जाना
मैं फिर भी अपनी तरफ से उन्हें निभाऊगीं।
तैयार हूं तेरे इश्क में मैं फिर से टूटने के लिए,
तु इस बार भी यादों का जहर छोड़ जाना।
बडी मुश्किल से सभला था जो दिल,
तु उसे फिर तोड जाना।