नौ तारीख नौ दीप जलाना
"नौ तारीख- नौ दीप जलाना "
नौ तारीख को नौ दीप जलाना
मिलजुल के मुसीबत को है भगाना
दीया उम्मीदों का जलाए रखना
हताशा को दूर भगाये रखना
एक दीप जलाए उजालों के नाम
एक दीप धरा के प्रभु तुम्हारे नाम
तुम्हारे हौंसले जज्बे को सलाम
एक दीप अनाथों गरीबों के नाम
एक दीप नेह के मसीहाओ के नाम
एक दीप मेरे भारत के नाम
शासन के चतुर चितेरों के नाम
पुनीता सिंह