कोरोना को दूर भगाना हैं

हर भारतीय का कर्त्तव्य यहीं 

रहना है अभी घर पर ही 

बहुत ज़रूरी काम पड़े 

तभी बाहर जाना है 

निश्चित दूरी का ध्यान रख 

मूँह पर मास्क लगाना है 

फिर जब लौटे घर पर तो 

हाथों को सेनेटाइज़ कराना है

इन बातों का अनुसरण कर

'कोरोना' को दूर भगाना है 

पता है यह हमसब को

इसका कोई इलाज़ नहीं 

सोशल डिस्टेन्सिंग रखना है 

यही है बस एक राह सही 

जो रह गए है जहाँ कहीं पर 

वो रुक जाए वही कहीं पर 

सुरक्षित रहेंगे ना ये रोग लगेगा 

कोरोंना से लड़ने मे. . . 

भारत को सहयोग मिलेगा 

Comments are closed.

Rahul Srivastava