वो मोहब्बत भी भला क्या मोहब्बत है..! - ZorbaBooks

वो मोहब्बत भी भला क्या मोहब्बत है..!

वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमें रक्त रंजित न हो जाये
वो मोहब्बत भी भला क्या मोहब्बत है

 जो छोड़ एक, हर नाम हुआ…! 

वो काम भला क्या काम हुआ
जिसमें न कोई तोहमत हो
वो मोहब्बत भी भला क्या मोहब्बत है
जिसमें शोरगुल नादान न हो..! 

वो काम भला क्या हुआ
जिसमें तुमरा ‌कोई नाम न हो
और वो मोहब्बत भी क्या मोहब्बत है
‌जो छोड़ दामन सर -आम हुआ.! 


‌वो काम भला क्या काम हुआ
‌जिसमें आह, उफ़ तक न हो
‌और वो मोहब्बत भी भला क्या मोहब्बत है
‌जो एक छोर से शाम हुआ ..! 

‌वो काम भला क्या काम हुआ
‌जिसमें न सुब्ह शाम हुआ
‌वो मोहब्बत भी क्या मोहब्बत है
‌जिसमें  न जिस्म मिली और जान हुआ..! 

‌वो काम भला क्या काम हुआ
‌जिसमें न नफा नुकसान हुआ
‌और वो मोहब्बत भी भला क्या मोहब्बत है
‌जिसमें न आंखे मिली फिर, जाम़ हुआ ..! 

‌वो काम भला क्या काम हुआ
‌जिसमे मान,सम्मान  न हो
‌और वो मोहब्बत भी भला क्या मोहब्बत है
‌जिसमें  चारों ओर चौगान न हो …! 
‌‌‌





Discover more from ZorbaBooks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.

Rahul kiran
Bihar