हाँ मैं नीतिश कुमार हूँ..!
हाँ!मैं नीतीश कुमार हूँ।
झूठे आंकड़े का बड़ा बाजार हूँ
बिहार के माथे पर कलंक का आकार हूँ।
मरती जनता की लाश पर सवार हूँ
आपदा में छिप जाने वाला कायर गद्दार हूँ।
हाँ! मैं नीतीश कुमार हूँ।
कोरोना में फरार हूँ।
लेकिन चुनाव का वर्चुअल प्रचार हूँ,
क्योकि केवल कुर्सी का ही यार हूँ
अब तक का सबसे अभागा सरकार हूँ।
हाँ!मैं नीतीश कुमार हूँ।
भ्रष्टाचार का पहरेदार हूँ।
सृजन और बालिका गृह का गुनाहगार हूँ।
नियुक्ति ,पदस्थापन का घोटालेबाज हूँ।
आर सी पी टैक्स का वास्तुकार हूँ।
हाँ! मैं नीतीश कुमार हूँ।
डबल इंजन की सरकार हूँ।
शिक्षा ,स्वास्थ्य की बदहाली का नमूदार हूँ
तुष्टिकरण का खेवनहार हूँ।
प्रशासनिक जड़ता का किया अविष्कार हूँ।
हाँ!मैं नीतीश कुमार हूँ।
गांधी के मुखौटे में छिपा हिंसक व्यभिचार हूँ।
घटिया आचार और नीच विचार हूँ।
न किसी का यार हूँ न किसी का प्यार हूँ।
धोखेबाजी की आदत से लाचार हूँ।
हाँ!मैं नीतीश कुमार हूँ।
बाढ़ हूँ ,सुखाड़ हूँ, युवा बेरोजगार हूँ।
श्रमिक पलायन की दयनीय मार हूँ।
कल कारखानों का कबाड़ हूँ,उद्योगों का उजाड़ हूँ।
चमकी बुखार से मरते बच्चों की चीत्कार हूँ।
हाँ!मैं नीतीश कुमार हूँ।
सत्ता का अहंकार हूँ,सफेदपोशों का राजदार हूँ।
चाटुकारों का सरदार हूँ।
थके ,चुके,अशक्त लोगो की सेवा विस्तार हूँ।
नौकरशाहों के लिये आयोग,बोर्ड का पुरस्कार हूँ।
हाँ!मैं नीतीश कुमार हूँ।
सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर जातिवाद का बुखार हूँ
लोगो की यही पुकार है
कि इस बार अंतिमें सरकार हूँ।
यही चुनाव का रुझानी बयार हूँ
हाँ!मैं नीतीश कुमार हूँ।
Discover more from ZorbaBooks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.