Kal Raat
कल रात
कल रात सपने में
आये पापा ।
आशीषों का पुलिन्दा
लाये पापा ।
कल रात सपने में
आये पापा ।
पहले लगे
दूर–बहुत–दूर
फिर
धीरे–धीरे
पास आये पापा
बादल बन
अमृत छलकाये पापा ।
कल रात सपने में
आये पापा ।
थोड़ा सा मुस्कुराये
फिर
खिलखिलाए पापा
लगा
सिर भी सहलाये पापा ।
कल रात सपने में
आये पापा ।
सपना
नहीं कल रात तो
सच में आये थे पापा ।।