Tweet Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Click to print (Opens in new window) Print Views 393उड़ानउड़ान मत भर तू सपनों में, खींच ला उसको तू वास्तव में हौसलों को रख बुलंदी में, तू उड़ान भर तो सही, तेरे पंखों में जो डालूंगा मैं। हौसले की नींव को बढ़ा, सत्य राह पे खुद को चला ऊंचाइयों को छूने का हौंसला कर तो सही तुझे ऊंचाइयों तक पहुंचाऊंगा मैं। सोच तू ऊंचा इतना कि भविष्य तेरा अभिनंदन करे डर मत तू अच्छी सोच रख कर दिखा, तेरे कल्पना शक्ति को बढ़ाऊंगा मैं। मत ख्याल कर तू तेरे असफलता के बारे में सोच यह तू कितनी खुशी मिलेगी तेरी सफलता से खुशी से कभी अपनों की खुशी के बारे में ख्याल कर तो सही, तुझे सफलता पाने की तकनीक सिखाऊंगा मैं। तेरा अविश्वास न रहे कायम, बस विश्वास होता रहे कामयाब अविश्वास के विश्वास पे जीत हासिल करके देख जरा सा मुझपे विश्वास कर, विश्वास से तेरे आंखों का नज़ारा बदल कर दिखलाऊंगा मैं। जो तेरे राहों में बोए कांटा, बस तू बिखेर फूल राहों में उनके संघर्ष का नाम ही जिंदगी है, पत्थर को मर्म बना के देख, यही है सफलता के मंत्र ,माने तू या माने ना तेरे तकदीर का भावी निर्माता हूं मैं । संगतकार है पहचान मेरी, भटकना मत तुम जीवन के संगीत से सुर ताल सही लगा के देख, जीवन में गुनगुना कर देख यदि सुर तेरा बिगड़ भी गया तो “क्या” पहाड़ों से लड़ कर, लहरों से झगड़ कर तुझे सही सुर लाकर पकड़ाऊंगा मैं।। Related Leave a ReplyCancel reply