सत्य
है कटु सत्य यह संसार का
होता हैं कठिन परिचय खुद से
खुद कि कमियों का
वहीं सत्य अनुभव करने
जा रहा हूं आज़ मैं संसार का ।
है कटु सत्य यह संसार का
महसूस न हो वह दर्द तब तक
प्रतीतात्मक सम मामूली दर्द
, वही सत्य अनुभव करने
जा रहा हूं आज मैं संसार का ।
है कटु सत्य यह संसार का
जब तक स्वयं से किसी का विच्छेद नहीं होता,
तब तक औरों की कुर्बानी भी लगती हैं फ़िज़ूल,
वही सत्य अनुभव कर चुका हूं
बीते कल में इस संसार का ।
है कटु सत्य यह संसार का
वास्तविक लगती नहीं प्यास औरों की,
जब तक निज्तृष्णा से परिचित न हों,
वहीं सत्य अनुभव करने जा
रहा हूं आज मैं संसार का ।
है कटु सत्य यह संसार का
रिश्ता जोड़ ले यदि खुद से खुद का,
सींख ले मानवता के पाठ
बदल जाएगा ये जहां भी,
वही सत्य अनुभव करूंगा
कल मैं इस संसार का ।
है कटु सत्य यह संसार का
चलती है दुनिया आज व कल के विश्वास पर,
मत तोड़ना भरोसा यूं कि बिखर
जाए संसार मोतियों कि तरह
वही सत्य अनुभव करूंगा
आगामी कल मैं संसार का ।
है कटु सत्य यह संसार का
अपराधी आप हो यदि तो पश्चाताप
उसका स्वयं करो करके सेवा दूसरों की,
वही सत्य अनुभव करना चाहता हूं
यदा-कदा यद्यपि मैं इस संसार का ।।
Discover more from ZorbaBooks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.