आज़ादी का दिन मना रहा है हिंदुस्तान! 🇮🇳 - ZorbaBooks

आज़ादी का दिन मना रहा है हिंदुस्तान! 🇮🇳

हिंदू, सिख, ईसाई या मुसलमान

आज़ादी का दिन मना रहा हैं हिंदुस्तान! 🇮🇳

चलो फिर से करते है वो नज़ारा याद

करते है याद कुर्बानी और शहीदों को सलाम

सब जाति के लोगों ने दिया था योगदान 

युहीं नही आज़ाद हुआ था हिंदुस्तान!

आज़ादी के दिन आओ ये काम करते है

आगे बढ़ाने वतन को सब साथ देते है

आज़ाद कराने देश को जैसे सबने साथ दिया था

नफरत बुझाने के लिए भी यही काम करते है!! 

करते है देश की सेवा कोई भी हो प्रोफेशन(profession) 

कोई बनता है टीचर, डॉक्टर तो कोई किसान 

फिर कहेंगे गर्व से मिलकर सब यही

हम है हिंदुस्तानी, हम है हिंदुस्तानी!! 


Discover more from ZorbaBooks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments

Felt something? How about posting a comment below...

  1. Shazia Tabassum says:

    🇮🇳🇮🇳

  2. Nice one 👍

  3. USHARANI S says:

    Nice

  4. Nice

Leave a Reply

Shazia Tabassum