अनकही बातें हमारी |

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो कभी-कभी बदल देती है जीवन हमारी।

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हें खुद से रूबरू करवा देती।

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हारे जीवन के संघर्षो को ना बयान कर सकती।

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हारे दिल में जगह बना लेती |

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हारे लिए कभी कुछ ना थी पर अब तुम्हारी लिए जिंदगी बन गई।

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हारी यादों को ताज़ा करा देती।

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हारे दुख के घाव को ताजा कर देती।

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हारे रिश्ते को मजबूत कर देती।

कुछ ऐसी होती हैं बातें,

जो तुम्हें सोचने पे मजबूर कर देती।

दोस्तो ऐसी बातें यूंही ना करना,

सबकी होती अपनी ही दुख की कहानी जो अक्सर रह जाती अनकही।

Leave a Reply

Shreya Nayak Poet