अनुशासन का मूल्य

अनुशासन है जरूरी,

इससे हो जाएगी जिंदगी पूरी |

अनुशासन होता है इंसान का स्तंभ,

इससे जिंदगी बन जाती है सरल।

अनुशासन है जिंदगी का मूल्य उसूल,

तो जिंदगी बन जाएगी पैसा वसूल।

अनुशासन करती हैं जिंदगी को एक मौका,

जिंदगी बन जाएगी एक दम अच्छी सौ टक्का।

अनुशासन से इंसान की जिंदगी हो जाएगी स्थिर,

उससे ज्यादा और क्या चाहिए फिर।

अनुशासन का है अपना ही मूल्य,

इंसान की जिंदगी बन जाएगी अमृततुल्य।

अनुशासन को समझना बुरा होगी बुरी बात,

इस मंत्र से मिलेगा हमेशा भगवान का साथ।

Leave a Reply

Shreya Nayak Poet