जिंदगी-परीक्षा की घड़ी
जिंदगी में आ जाते ऐसे मोड़,
पड़ता है अपनों का कभी – कभी साथ छोड़ना।
जिंदगी अक्सर लेती है परीक्षा,
पर इस परीक्षा से मिली सीख से लो शिक्षा।
जिंदगी तुम्हें देगी कई नयी चुनौतियाँ,
कभी सामने होते हैं अपने ही इस कसौटी पे।
जिंदगी से खुश रहना सीखो,
जो होते हैं खुश सारी चुनौतियों के बावज़ूद वही होते हैं विजय।
जिंदगी के हर चुनोती को अपनाओ दिल से,
हरा के दिखाओ जिन्हों समझा कि ना हो पाएगा तुम से।
जिंदगी का नहीं होता कोई भरोसा,
तो जियो जिंदगी को नई आशा और खुशी से।