समय की समझ
अगर बदल जाता समय का प्रभाव केवल बातो से पश्चातापो से।
तो सच कहता हू बच जाता आदमी कुछ कर्म कांड जैसे पुण्य और पापो से।
समय के बहाव को जिसने समझा नहीं वो लड़ता रहा जीवन भर अपने झूठे क्रिया कलापों से
इस लिए ज्ञान का ज्ञान कहता है समय को समझ लिए तो मुक्त रहोगे दुखों से संतापो से।