आहट

जिन्दगी मौत से बड़ी है दोस्तों 

हर मुश्किलों से लड़ी है दोस्तों।

हार और जीत की कहानी लिये 

हर एक के सामने खड़ी है दोस्तों।

जो भी लम्हे मिलें खुल के जी लो जरा

कुछ भी रखा नहीं इक खुशी के सिवा।

कुछ जियें इस तरह इक कहानी बने 

देह ना भी रहे तो भी जिन्दां रहें।

Comments are closed.