बेबसी
कुछ भी न करने की बंदिश कैसी ये बेबसी है।
घर में ही रहने की बंदिश कैसी ये बेबसी है।
बच्चों के दर्द को दवा न मिले ये बंदिश ये बेबसी अब सही नहीं जाती।
दवा भी नहीं डाक्टर भी नहीं ये बंदिश ये बेबसी,
ऐसा लगता है पत्थर पर सर पटक रहें हैं।
भावनाओं का तूफान अपने चरम पर है।
डूबते भी नहीं है और किनारा भी नहीं मिलता।