वक्त का फेर

वक्त का फेर तो देखिए कैसे विवश हैं लोग. दुनिया भर को सता रहा एक अजब सा रोग. ज्ञान विज्ञान की साधना बौनी दिखती आज. आधुनिक कहलाने वाले मुल्क भी हैं बेहद नासाज. नित तेजी से खो रहे हैं वो अपनों की जान. संकट कैसे टले जान से नहीं उनको है अनुमान. स्वेच्छाचारी कर रहे इस नव रोग का विस्तार. विविध उपाय अपना रहीं हर देश की सरकार. भारत में भी तंत्र ने सुझाएं कई उपाय. सबको चिंता है यही के खतरा न बढ़ जाए. आत्म अनुशासन. स्वच्छता है अपनाना सबको. मिलेगी मुक्ति खतरे से तभी जन जन को

Comments are closed.

Umesh Shukla