रहस्य
होते हैैं गहरे ये रहस्य ,
अंधेरे की आन हैं रहस्य ,
ज्ञान की तिजोरी हैं रहस्य ,
अज्ञात राहों की मंजिल हैंं रहस्य ।
हर किसी के अंदर हैं , हर परदे के पीछे हैं ,
न कोई कहना चाहे , न कोई पलटना ,
पर होते हैं बहुत गहरे यह रहस्य ।
आत्म और बुध्दि का मेल है , दोनो को वश मे करना ही खेल है ,
पर समझ न आए कौन सर्वश्रेष्ठ है ।
यहीं तो हैं रहस्य ,
कैसे पहुँचे उस तक , कैसे सुलझाए उसे ,
बहुत गहरे हैं , यह रहस्य ।
Discover more from ZorbaBooks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.