मेरी माँ

मेरा माँ,

मेरी खुशियों में,

मुझसे भी जादा खुश होती है,

मेरी माँ,

मेरे गमों में,

हर पल मेरे साथ होती है,

मेरी माँ,

टूट जाऊँ मै कभी अगर,

तो मुझे फिर से जोड़ती है,

मेरी माँ,

रो दू मै कभी अगर,

तो मेरे आँसु पोछ्ती है,

मेरी माँ

Leave a Reply

Vini Srivastava