शालिनी पारस – Academician

‘”अहसास रिश्तों के” ये मेरी प्रथम पुस्तक है, जिसे मै आपके समक्ष लाकर असीम प्रसन्नता का अनुभव कर रही हॅॅू। मेरे इस स्वप्न को साकार होने में सहयोग करने के लिए मै, ‘जोरबा बुक पब्लिकेशन‘ की पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ, जिन्होने अपने कठिन परिश्रम एवं सही मार्गदर्शन द्वारा मेरी प्रथम पुस्तक को इतना ‘आकर्षक रूप‘ प्रदान किया।

शुभकामनाओं सहित
शालिनी पारस


Discover more from ZorbaBooks

Subscribe to get the latest posts sent to your email.