यह रास्ते 🍂 - ZorbaBooks

यह रास्ते 🍂

ये रास्ते अजीब हैं,

पर दिल के ये करीब हैं

ये रास्ते मेरे लिए

;

किस्मत की एक लकीर है

ये बोलती तस्वीर है

ये रास्ते सजीव हैं मेरे लिए

;

कुछ पन्ने इस किताब के

अधूरे अनकहे रहे

तो ये रास्ते नए से हैं

तेरे लिए

;

भयानक हैं कभी कहीं

कहीं ये खुशमिजाज़ हैं

एक दोस्त की जगह लिए

मुझे दिलाते हौसले

ये रास्ते

;

ये रास्ते यहीं तो हैं-

-कहानी जिंदगी की जो

– हैं ये रास्ते मेरे लिए।।

Leave a Reply