Description
विक्की एक ऐसा लड़का, जिसकी ज़िंदगी कभी स्थिर नहीं रही. वो कभी कॉलेज लाइफ़ नहीं जी पाया फिर भी कॉलेज में जितनी मस्ती बच्चे करते है उससे ज़्यादा उसने करी.उसकी लव लाइफ़ कभी एक जगह नहीं टिकी वो इतना confused रहता था जितना उसकी उम्र के बच्चे कभी नहीं रहे. लोग उसे loser मानने लगे थे फिर आख़िर ऐसा क्या हुआ कि जब उसकी शादी हुई तब वही लोग उससे जलने लगे जिन्होंने उसे कभी हारा हुआ इंसान कहा था. ये किताब विक्की की कहानी है जो ना सिर्फ़ एक बच्चे को बल्कि हर किसी को ज़िंदगी जीने का फ़लसफ़ा सिखा देगी. हर किसी को ये सिखा देगी कि प्यार क्या होता है? लोगों की ज़िंदगी बदलने वाली कहानी जो एक कहानी नहीं बल्कि एक ज़िंदगानी है.
About the Author
निखिल रोकड़िया,जी हाँ यही तो मेरा नाम है.मैं राजस्थान के एक छोटे से शहर रामगंज मंडी में रहता हूँ.ये शहर कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा के पास है. कहने को तो मैं एक छोटा सा टीचर और व्यापारी हूँ पर इसके अलावा मैं एक RTI ऐक्टिविस्ट भी हूँ. अब तक मैं ७ RTI फ़ाइल कर चुका हूँ जिसमें से मुझे ४ RTI का जवाब मिल चुका है.
मैं एक टीचर हूँ और एक फुल्ल टाइम कोचिंग “absolute tutorials’ चलाता हूँ जिसकी website ‘absolutetutorials.in’ नाम से है.